Google

Bomb Blasts in Jaipur : What are the Implications

jaipur based journalist Blogger Neelima Sukhija Arora informed the blog world  few minute ago of the Bomb Blasts in otherwise peaceful state of Rajasthan.

जयपुर में सीरियल बम ब्लास्ट

जयपुर में सीरियल बम ब्लास्टदेश के सबसे शांत राज्यों में माने जाने वाले राजस्थान में आज जबरदस्त आतंकवादी हमले हुए। राजधानी जयपुर के परकोटे यानी पुराने सिटी में छह सीरियल बम ब्लास्ट हुए हैं जिसमें अभी तक छह लोगों के मरने की सूचना है। ये सारे ब्लास्ट भीड़ भरे इलाकों जौहरी बाजार, हवामहल, चांदपोल, माणक चौक और सांगानेरी गेट, त्रिपोलिया में एक घंटे पहले ही हुए हैं। ये भी जगह इस समय इतनी क्राउडेड होती हैं कि वहां पैर रखने की जगह नहीं होती। इनमें से दो तो हनुमानजी के मंदिर के पास हुए हैं। मंगलवार की वजह से वहां पर शाम के समय भीड़ कुछ ज्यादा ही होती है। अभी तक छह लोगों के मरने की सूचना है पर रात होते-होते यह संख्या काफी बढ़ जाएगी क्योंकि अभी घायलों और मृतों को अस्पताल पुहंचाने का काम शुरू ही हुआ है।

With elections coming there, The blasts are very unfortunate development.

Related Posts



0 comments