Google

Hindi Blogging Melodrama Continues....

Finally Hindi blogging is going Ekta Kapoor way.
It all started with Avinash of NDTV entering the blogosphere with his Mohalla. Controversies and trolling.... led to voice of ouster from aggregator NARAD, believe it or not but its true..some bloggers like Srijanshilpi and Sagar and Many others did reach NARAD with "Ban Them" appeal. Do look at following:

Mohalla posts its apology

मोहल्‍ले को माफ कर सकें, तो कर दें...


....एक और बात, जो मैं साफ नहीं कर पाया था, वो
ये कि धर्म का मज़ाक़ उड़ाना या किसी धार्मिक आस्‍थावाले शख्‍स को चोट पहुंचाना हमारा मक़सद नहीं था।हम सिर्फ इसकी राजनीति और इसकी आड़ में दूसरों को कमतर साबित करने और दूसरों का घर जलाने के विरोध में गुस्‍सा बटोर रहे थे।लेकिन हो गया उल्‍टा।

Reacting and rubbishing it Arun Posts

आओ अब माफ़ी माफ़ी खेलते है


....नारद पर भी राजनीती पूरी तैयारी के साथ! हमारे यहाँ उत्तर प्रदेश मे एक
नूरा कुश्ती होती है सब कुछ निश्चित दो तू मेरे मारेगा, मै तेरे ,फ़िर मै तुझे उठा कर पट्कूगा फ़िर तु मुझे उठा कर पटकेगा । फ़िर मै गिर जाउगा और तू जीत जायेगा ऐसा ही
कुछ चल रहा है यहा भी



it opened the floodgate..there were allegations and counter allegations and finally came the threat from Jitender of withdrawing from game (Somanath Chatterji way)

...अपनी निजी व्यस्तताओं के बावजूद, नारद पर मैने सबसे बहुत ज्यादा समय दिया
है। लेकिन इन सब बातों को नए लोगों को कोई सरोकार नही। हमने अपना काम कर दिया है,आगे भविष्य के कर्णधार आकर दिखाए कि उनमे कितना माद्दा है।
आज मै बहुत गम्भीरता पूर्वक नारद और अक्षरग्राम से सम्बंधित दूसरे प्रोजेक्ट्स से हटने की सोच रहा हूँ।


It also opened floodgate..this time of tears (It happens only in India..huh) But there were quite a few who didn't see a reason...and then came Srijan's out of reason reply...

हिन्दी चिट्ठा जगत : विवाद, राजनीति और नारद

मैंने देख लिया कि मोहल्ला अपने षडयंत्र में सफल रहा है और नारद के कर्णधार
मोहल्ला-परस्त हो चुके हैं तो फिर मेरे लिए यहां से निकल लेने के अलावा कोई अन्य
रास्ता नहीं बचा है।



And dont you think its over...rather its on...so keep watching, and keep a pair of nice hankies handy to wipe your tears.

Related Posts



0 comments